Sorry Shayari | Sorry Quotes for GF /div> सारा जहाँ चुपचाप है, आहटें ना साज़ है, क्यों हवा ठहरी हुई है, आप क्या नाराज़ है !! यूँ आप सॉर...
Sorry Shayari | Sorry Quotes for GF
/div>सारा जहाँ चुपचाप है, आहटें ना साज़ है, क्यों हवा ठहरी हुई है, आप क्या नाराज़ है !!
यूँ आप सॉरी कह कर, हमें शर्मिंदा न किया कीजिये,
हम तो बस आपके हैं, हमें यूँ गैर न करार कीजिये।!
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो, सॉरी डार्लिंग…!!
वो मुझे चाहती है पर अपना नहीं सकती, मुझे भुलाने का दर्द उठा नहीं सकती,
अजीब है उसके प्यार का ये अंदाज़ज,
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो, बस यही सोच कर तुम को ख़फ़ा रखा है.
.पलभर में.टूट जाये वो.कसम नहीं, .तुम्हे भूल.जाये वो हम नहीं,
.तुम रूठी.रहो.हमसे इस.बात में दम नहीं. sorry shayari
उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिससे तुम चाहते हो उसे मत छोड़ो
जो तुम्हें चाहता है उस से कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करे.
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से, हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले, कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से। .।
मोहब्बत हम.तुमसे.करके.सनाम, .न जाने.किस दुनिया में खो गए,
जब याद आती है आपकी मुस्कुरा लेते हैं, कुछ पल हर ग़म भुला देते है,
मुझे पता है कि मैंने आपको चोट पहुंचाई है,
मैं आपसे अपनी कार्रवाई को भूलने के लिए नहीं कह रहा हूं,लेकिन कृपया मुझे क्षमा करें।
मैं अपना शेष जीवन यह दिखाते हुए बिताऊंगा किआप मेरे साथ जो जोखिम उठाते हैं, वह इसके लायक है।
भूल से भूल को भुला दो जरा, आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,
फिर ना करेंगे नराज़ आपको, अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा
अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता, सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें ” थैंक यू “। !!”
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया….
हमारा तुमपे कोई हक तो नहीं है, फिर भी ये ज़रूर कहना चाहेंगे,हमारी ज़िन्दगी तुम मांगलो, मगर प्लीज उदास मत रहा करो !
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए। Sorry ।
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ,की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ। .
आज मैंने खुद से एक वादा किया है, माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ, अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है. ।।
उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से, आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं,
क्या गुनाह हो गया हैं हमसे, हम सर झुकाए सजा पाने बैठे हैं।
जिगरे की बात ना कर 💪 पगली, हम तो सेल्फी में भी शेर ही दिखते हैं।
तनै फुक भरके लिफ़ाफ़े पाड़े स कालजा कुकर पाड़यां करे हाम बतावांगे|
सुण लो सारे हम #जाट के बालक सै, जद म्हारे #
धोरै कुछ करण नै नी होता त हम दुसरा का #जीणा हराम करया करा...!!
तेरे ऊपर आग्या दिल भोले भाले जाट का,
तेरी हां की बाट मैं बेठ्या छोरा जाट का!
रे म्हारी गाड़ी पे जाट लिख्याहोया, किसे लाल बत्ती ते कम है के! !
दिल तेरा क्या जाने प्यार क्या होता है।
प्यार दो दिल की गहराई होती है जुदा होने पर रोता है।।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे, कौन है जो आयेगा हमे मनाने के लिए,
अगर तरस आ भी जाये आपको हमपे, पर वो दिल कहाँ से लाऊ आपसे रूठ जाने के लिए..
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है, माफी की
जिसकी वजह से वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद। !
हमसे कोई गिला हो जाये तो माफ़ करना; याद ना कर पाये तो माफ़ करना;
दिल से तो हम आपको कभी भुलाते नहीं; पर ये धड़कन ही रुक जाये तो माफ़ करना।
छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो। I am Sorry
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा, माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किए है मानते है हम, उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त, जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी.
तेरी यारी हम इस तरह निभाएंगे, तुम रोज़ रूत जाना हम रोज़ मनायेंगे,
पर मान जाना हमारे मानाने से, वरना हमारी भीगी आँखें लेके हम कहा जायेंगे? …
भूल से भूल हुई भूला दो ज़रा, आशिक़ अपके है गले से लगा लो ज़रा,
फिर न करेगे नाराज़ आपको अब तो थोड़ा मुस्कुरा दो ज़रा.
पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं, तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं,
तुम रूठी रहो इस बात में दम नहीं, तुम मनाने से न मनो इतने बुरे हम भी नहीं,
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
इश्क ने हमे रोने भी नहीं दिया, गम ने हमे हसने भी नहीं दिया,
रूठ के जब याद आये तुम्हारी तो,
नींद ने भी हमारा साथ छोर दिया और हमे सोने नहीं दिया,
धड़कन बनके जो दिल में समा जाते है, हर एक पल जिनकी याद में बिताते है,
आंसू तक निकलते है जब वो याद आते है, जान चाली जाती है जब वो हमसे रूठ जाते है.
जब याद आती है आपकी मुस्कुरा लेते हैं, कुछ पल हर ग़म भुला देते है,
कैसे भीग सकती है आप की आँखें, आपके हिस्सी क आंसू तो हम बहा लेते हैं
.हमने सिर्फ छेड़ा.दिल की चाह से, .बे वजह तुम.हमसे खफा हो गए.।
इस कदर हमसे रूठ ना जाइए, माना गलती हुई हैं हमसे,
पर ऐसे खामोश ना हो जाइए, जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें,
बस एक बार मुस्कुरा जाइए।
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं, हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं,
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए, जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं.