शायरी इन हिंदी जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को, उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती। किसी भी मौसम में खरीद लीजिये जनाब, मोहब्बत के जख्म त...
शायरी इन हिंदी
जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को,उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती।
मोहब्बत के जख्म तरो-ताजा ही मिलेंगे।
पर तेरे बिना मैं गुमशुदा सा महसूस करता हूँ।
क्योंकि मेरे पास तुम्हरे जैसा कोईऔर नहीं है.!
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आताक्यों साथी बिछड़ जाते है हमसेशायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।
ये दिल वहाँ बिकेगा जहाँ जज्बातो की कदर होगी।
सिर्फ तुम से शुरू तुम पे ख़तम.!!
सारी, एक बार तुम मेरीबाहों में आओ तो सही.!!
कोई तोल नहीं होता वैसे तो लोग कई मिलते है हमेपर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता.!
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होतीये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्तवर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती ।
कल तलक़ कुछ लोग जो बेहद क़रीब थे।
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
सोच तू मेरे लिए कितनी जरुरी है।
तुम तो समझदार हो आओ नैन लड़ाए.!!
जो सूख जाये दरिया तो फिर प्यास भी न रहे,जो कह रहे थे कि जीना मुहाल है तुम बिन,बिछड़ के मुझ से वो दो दिन उदास भी न रहे।
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
जान क्योंकि मेरे पास तुम्हारेजैसा कोई और नहीं है.!
शताऊंगा भी पर हाथ थामा है तुम्हारातुम्हें कभी छोड़ कर नहीं जाऊंगा.!
दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना,अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास,इन लबों पर सदा मुस्कान वही रखना।
नहीं लगता जब तक नहींहोती हैं तुमसे बात कुछ भींअच्छा नहीं लगता.!
कि तुम मेरी लाइफ में इतने स्पेशल बनजाओगे..
किसी की जिद नहीं बदली मेरी आदत नहीं बदली।
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
हम खत्म होने भी नहीं देंगे यू ही चाहेंगे तुम्हेऔर चाहते रहेंगे..!!
शिकवा -ए-गम किससे कहेंया चुप हें या रो पड़ें,किस्सा-ए-गम किससे कहें।
तुम लहर बन जाना भरनामुझे अपनी बाहों में अपनेसंग ले जाना.!!
खो जाना, जैसे दूर होकर भी तेरी बाहोंमें सो जाना।
एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिला।
तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं..
हर दर्द के पीछे कोई याद होती होती है।आपको पता हो या ना हो।आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।
दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत,जब कुछ भी अच्छा नहीं लगे दुनिया में,उस वक्त जीने की वजह बनती है मोहब्बत।
खुलकर की जा सके ना की संभालकर.!
लगा सकते पर तुझे जहां भी रखाहै बहुत प्यार से रखा है..!
ज़ुल्फ़ें भी सुना है कि संवारा नहीं करते,दिन रात गुजरते हैं उनके बेचैन से,तो चैन से हम भी गुजारा नहीं करते।
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगाअभी जिन्दा हु तो बात लिया करो ।क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा
लगता है अपने जिस्म से बाहर खड़ा हूँ मैं.
कहीं तो मुझ को वो फिर मेरी जान लिखेगा।
सिर्फ बातें करने से काम नही चलेगा..!
तो तुम मुझे गले से लगा लेना.
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
ज़िन्दगी बदलती है वख्त के साथ।वख्त नही बदलता अपनो के साथ।बस अपने ही बदल जाते है वख्त के साथ।
पर मरे हुए के नाम पर देगें ज़रूर दे देते हैं….
इतना बुरा सुलूक मेरी सादगी के साथ।
पर मुझे तुम्हारा वही पुराना साथ चाहिए।
मगर तुम्हारी खूबसूरती मुझेबिगाड़ रहीं हैं..
जो तुम्हें नज़रअंदाज करें उन्हें नजर आना छोड़ दो….
इतना कि, सांस भी लोगे तोसिर्फ हमारी याद आयेगी.!!
हम जिन्हें चाहते हैं , जिन्दगी बना लेते हैं।
हजारों भी होते तो तेरे लिए होते।
रूह में उतर गए हो, जो अबनिकलोगे तो जान ले जाओगे मेरी..!
कुछ भी विशेष नहीं है मैं जो कुछ भी तुम्हें देसकता हूं वो है नरम दिल के साथ बफादारी.!
अर्ज़ सुन मौला अपने बरख़ुरदार की….
तब दौर पत्थर का था अब लोग पत्थर के हैं।
वो मोहल्ले का सबसे सुलझा हुआ लडका।
बात शक की नहीं हक की है।
देरी होगी, होठों से वसूलीउतनी ही ज्यादा होगी मेरी जान.
हाय.. अब वो रोता है, और चुप नहीं होता….
तुमने जरा सी बात को अखबार कर दिया।
यहाँ तो अब भी हर कोई तुझे मेरा समझता है।
क्या करे वो जिसकी कोई उम्मीद ही न हो।
यकीन मानो कसम ले लो वो आँखें बेवफा निकली।
Hindi shayari on life
नहीं होती है meri jaanक्योंकि तुम तो खुद दिल में24 घंटे बसे रहते हो.!
हम यादों के सहारे जी लेते वो भुल जाने की कसम दे गए
बात कह कर रुलाया मत करो क्योंकिमेरी किस्मत में तुम वैसे भी नही हो.!
अजीब इत्तेफाक है ये धीरे धीरे ही सही।
मोहब्बत हो ही जाती है,नजर आखिर नजर है,ये शरारत कर ही जाती है।
दोस्त ज्यादा बन गए, दोस्ती फीकी पड़ गई….
ज़रूरी ये है की आप किसी उम्र की सोच रखते हैं.
खिल जाता है, जैसे उसकेहोने से मुझे सब कुछ मिलजाता है.!
भर सिर्फ तुम्हारे साथ रहना है..!
हम अपना हर कदम उनके कदम के बाद रखते हैं।
कितने नामों में सिमटे हो, सिर्फ एक तुम.
तुम्हारी तरह बेवफा होने में थोड़ा वक्त तो लगेगा।
जिसे चाहते हैं हम दिल से वो ही दिल दुखा देता है,वक़्त मरहम लगा देता है जिन जख्मों पे,कोई अपना उस दर्द को फिर से जगा देता है।
ये तसल्ली कैसी, ये तमाशे कैसे….
जब भीगकर कहती है की अब रोया नहीं जाता.
वरना किसी के कहने से हमतेरा साथ छोड़ने वाले नहीं हैं..!
मुझको मंजिल नहीं रास्ता समझने लगते हैं,जिनको हासिल नहीं वो जान देते रहते हैं,जिनको मिल जाऊं वो सस्ता समझने लगते हैं।
अपने हौसले बुलंद कर,मंज़िल तेरे बहुत करीब है,बस आगे बढ़ता जा,यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।अपनी ज़िन्दगी में उन्हें शामिल न कर सके,चाह कर भी उन्हें हासिल न कर सके,उन्हें बेवफा से मोहब्बत थी,अफ़सोस खुद को उनके काबिल न कर सके।
या तो मेरा इम्तेहान लो या मेरा ऐतबार करो.
जिंदगी को यूँ ही रंगीन बना रखा है,बड़ी बेदर्द हैं दुनिया की निगाहें याराउससे बचाकर एक आशियाना रखा है।
में जो तुमसे बात करने केबाद आती है.!!
पर कुछ लोग दर्द को शायरी बना लेते हैं।
यह इश्क़ न जाने कितनो को👍 लूटा हुआ है
आने वाले बरसों बाद भी आते हैं।
तेरे नाम के हर सख्स को सलाम करते हैं.
और कोई नही जिसे मैं तुम्हारी तरहप्यार कर सकू.
Morning ही बोलते हो ILove You भी वोल दियाकरी जान..!!
कभी कभी मैं खुद को प्यारा लगता हूँ.
हम कोई अपना बना कर 🖐तोड़ गया..
तो कहना होश बस इतना है कि तुमको याद करते हैं।
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।
कोई परिंदे के लिए बंदूक तो कोई🔸 पानी रखता है!
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की।
बेहतर था हम सो जाते शाम होने से पहले।
बहुत तङपाते है अक्सर🔸 सीने से लगाने वाले।
मुझे खौफ है की रोयेंगे वो बहोत हमें आजमाने के बाद.
तुम तो Husband हो मेरेवो भी बिना शादी किए.!
जितना भी सोचते हैं उतना ही महक जाते हैं।
अब मेरी रात ही नहीं होती।
वरना हम ज़िन्दगी दाँव पर लगाया नहीं करते।
खैरियत से कौन है साहब, मजे में कौन है.
वो ज़रूर तेरी याद में रातभर🔸 रोया है!
है पर छोड़कर जाने का नही..
तेरे साथ से हम संवर गए,तेरे इश्क के जूनून में हम,सारी हदों से गुजर गए।
तुमने पहली Kiss दी थी.!
है, फिर सोच मेरे लिए तूकितनी ज़रूरी है.
कुछ दर्द आवाज छीन लिया 🔸करते है!
न जाने दिल से ये भ्रम क्यों नहीं जाता.
एक बार हमारे हो कर तो देखो..
कोई कहता ही दुनिया दोस्ती से चलती हैजब आज़माया तो पता चलादुनिया सिर्फ मतलब से चलती है
वफादार हैं इसलिए 🔸अकेले हैं।
हमें अपना नहीं दूसरों का ख्याल रखना पड़ता है
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम😌 सुना सुना कर…!
गम न जाहिर करो तुम किसी से कभी,दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो।
जिसे गलती से खुशियों का🔸 मसीहा समझ बैठे।
ऐसी मोहब्बत, जो बक्त भीदे प्यार भी दे, और ख़्याल भी रखे..!!
वो भरोसे के लायक🔸 नही होते!
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी🔸 वफ़ा की तलाश में.
कौन कहता है बरबादी किसी 🔸के काम नहीं आती
दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये.
शहर में जब चर्चा मेरी शोहरत का हुआ,नाम नहीं लेती मुझे अब जान कहती है,देखो कितना असर उस पर दौलत का हुआ।
सबकी नजर का ठेका नहीं ले रखा हैं!
तुमने रास्ते बदले तो मैने सफ़र🔸 ही छोड़ दिया।