Good Morning Shayari अच्छा लगता है, तेरा नाम मेरे नाम के साथ। जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ। बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती च...
Good Morning Shayari |
अच्छा लगता है, तेरा नाम मेरे नाम के साथ।जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ।
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती चाँद के बिना कभी रात नहीं होतीअपनी तो आदत ही ऐसी हैं आपको
Good Morning किये बिना दिन की शुरुआत नहीं होती
ज़िन्दगी ' मैं किसी का साथ काफी है, कंधे पर किसी का हाथ काफी है,दूर हो या पास क्या फर्क पड़ता है, अनमोल रिश्तों का तो बस एहसास ही काफी है।
|| सुप्रभात ||
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई, दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,आँखों ने महसूस किया उस हवा को, जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई..!!
किसी भी मोड पर अगर मैं बुरा लगूँ, तो जमाने को बताने से पहले,एक बार मुझे बता देना, क्योंकि मुझे बदलना है 'जमाने' को नहीं
महोब्बत उतनी ही करना, जितना दर्द सह सको,
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको, दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे, खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको..”
कही नाराज ना हो जाये, ऊपर वाला मुझसे।हर सुबह उठते ही, उससे पहले तुझे जो याद करते हैं। .।
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती हैकूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिये खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिये,
सारी बात खुशियां आपके पास हो।
हर रिस्तों मैं विश्वास रहने दो, जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का, ना खुद रहो उदास ना दूसरों को रहने दो।
नई सी सुबह नया सा सवेरा, सूरज की किरण मे हवाओ का बसेरा,खुले आसमान मे सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा..!
! Good Morning !
रात से सुबह हो जाती है, उनके इंतजार में, लेकिन वो हमे भूल जाते है,एक मैसेज भी करते नहीं, ओर सामने से गुजर जाती है गुड मॉर्निंग,
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है, वह खुशिया आपके कदमो मे हो,खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे, जो कुछ आपके सपनो में हो..”
सुबह सुबह आपका दीदार हो जाए, मेरी किस्मत,मेरे साथ हो जाए, आज का दिन कुछ खास हो जाए,
गुड मॉर्निंग, !!”
बह की किरण आपको आ कर उठाए,ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए,
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको,
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए
नमस्कार: सुबह ज़ी समाचार में आपका स्वागत है,मुख्य समाचार: Good Morning & Have a Great Day,
तापमान: आज भी SMS-MSG की बारिश जारी रहेगी,
यादों के बदल छाए रहेंगे !
सूरज निकलने का वक़्त हो गया, फूल खिलने का वक़्त हो गया,मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया ।
मुस्कराहट का रंग हमेशा, खूबसूरत होता है। मुस्कुराते रहिये। .
लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं तो सही समय का इंतज़ार करोइंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं 🌞 GOOD MORNING 🌞 ।।
फूलों के खिलने का वक्त हो गया, सूरज के निकलने का वक्त हो गया,मीठी सी नींद से जागो सपनों से, हकीकत में आने का वक्त हो गया !
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में. खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको..”
रात से सुबह हो जाती है, आपको याद करते करते,मेरा दिन गुजर जाता है, आपके गुड मॉर्निंग कहने से,
मेरा दिन शुभ हो जाता है
स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नरक का दर छोड़ दो,कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो.
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
आप ना होते तो हम खो गये होते,हम अपनी जिंदगी से रुस्वा हो गये होते,
ये तो आपको गुड मॉर्निंग कहने के लिये उठे हैं,
वर्ना हम तो अभी भी सो रहे होते।
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मजाक कर रहा है,फिर आयी हिचकी मैंने सोचा, अपना ही कोई मैसेज का इंतजार कर रहा है।
सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए ,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो |
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे।बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे।
चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे?
हर सुबह सबसे पहले हम “गुड मॉर्निंग” कहेंगे।
विचार ऐसे रखो कि तुम्हारे विचारों पर भी, किसी को विचार करना पड़े।
सूरज निकलने का वक़्त हो गया, फूल खिलने का वक़्त हो गया,मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत जिंदगी देते हैं.....
दुआ तो दिल से मांगी जाती है जुबान से नहीं,कबूल तो उसकी भी होती है जिसकी जुबान नहीं....
खुशियाँ भी चली आती हैं मेरे पास,जब सुबह होती है मेरी आपके साथ।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
सुबह सुबह याद आ जाती हो, हम को बड़ा तड़पाती हो,मिलने की दुआ करेंगे, अभी तो गुड मॉर्निंग कहेंगे, !
सूरज निकलने का समय हो गया, फूल खिलने का समय हो गया,मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया..”!
दिल ❤️ चाहे तो बात कर लेना। दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना।हम रहते हैं आपके ही दिल में, वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत हर दिन होती हैं
हमारी मुलाकात फिर भी आपके बिन नहीं होती
मेरे दिन की शुरुआत 🌞 GOOD MORNING 🌞
नया सवेरा है नई सुबह है, नये दिन की उमंग बहुत है,खोल दो आखें अब तुम भी जल्दी से, बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है।
|| सुप्रभात ||
पलकें झुका कर सलाम करते हैं, हम तह दिल से आपके लिये दुआ करते हैं,कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
बहारो का समा होता है आपके आने से, फूल खिलते है आपकी आहट से,ज़्यादा मत सोइए जनाब, क्योकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से, …
आँखों से निकल कर, आंसू बह जाती है,आवाज नहीं होती, फिर भी कितना कुछ कह जाती है,
तुम्हारी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये..”
तारीफ किया करूँ, तक़दीर लिखने वाले की,मेरे दिल पे जिसका नाम, उसे किसी और के नाम लिख देते है,
सुबह हुई हवाओं में खुशबू महकी, प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,अब तो जाग जाओ और खोल दो आखें हमारा SMS लेकर आया है ढेर सारा प्यार।
कुछ सवालो का जवाब वक्त ⏱️ देता है।और जब वक्त जवाब देता है, तो वो लाजवाब होता है।
सुबह होते ही यह हवा महकने लगती हैयह सूरज की प्यारी प्यारी किरने तुम्हारा इंतज़ार करती है,
अब जाग भी जाओ मेरे दोस्त तुम्हारा चेहरा देखने के लिये
तुम्हारी माँ रोज़ सुबह राह देखती है
हर सुबह बस हम उनको ही याद करते हैं,जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।।
खिलते फूल जैसे लबों पर हँसी हो, ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो,सलामत रहे ज़िंदगी का यह सफ़र, जहाँ आप रहो वहाँ बस खुशी ही खुशी हो
एक दर्द है, जो दिल से जाता नहीं यही वजह हैकि हमें तेरी याद आती है लो सुबह आ गई,
तू रातभर रुलाती रही बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है..